* राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 मनाया जा रहा है, जिसकी थीम है परवाह
निवाड़ी। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया के मार्गदर्शन मे आज जागरूकता माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस एवं कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने निवाड़ी तिगेला पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला कर लगभग 100 वाहन चालकों को समझाइश दी। इस दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार नीरज शर्मा मय यातायात स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया,एवम पालन करने वालो चालको को गुलाब का फूल देकर लगातार नियमों का पालन करने की अपील भी की जिससे स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ चलानी कार्यवाही से बचा जा सके। जिन चालको ने नियमो का पालन किया उनको अन्य व्यक्तियों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की । निवाड़ी तिगैला पर यातायात प्रभारी सूबेदार नीरज शर्मा, SI धूराम अहिरवार,यातायात पुलिस व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा जो वाहन चालक हेलमेट नहीं पहने थे उनको हेलमेट के लाभ बताए गये , व कार चालकों को सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे मे बताया , ओवरस्पीडिंग ना करने, नाबालिग बच्चो को वाहन चालाने देना, रॉंग साइड मे वाहन ना चलाये जैसे नियमो का स्वयं एवम अपने परिवार के सदस्यों से पालन कराने की अपील की ।
यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाहन चालको, आम नागरिकों, छात्र-छात्रों को विभिन्न विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित आयोजित कर पूरे माह निवाड़ी पुलिस आपकी परवाह करेगी।