निवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ.रायसिंह नरवरिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनमोहन सिंह वघेल के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा शाखा निवाड़ी एवं बाल किशोर इकाई निवाडी आज शासकीय कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय निवाडी एवं जीसस क्राईस्ट स्कूल निवाडी में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया । छात्राओं को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान जागरुकता अभियान ऑपरेशन एहसास आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण स्वयंशिध्दा मानव दुर्व्यापार के अन्तर्गत जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिका / महिला एवं बाल सुरक्षा, नशा-मुक्ति, सुरक्षित / असुरक्षित स्पर्श, बेड टच गुड टच , बाल विवाह निषेध अधिनियम ,दहेज अधिनियम , पोक्सो अधिनियम एवं व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपायों जैसे जूडो कराटे , तथा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया । साथ ही महिला सम्बन्धी हेल्पलाइन नंबर के बारे मे समझाया गया। हेल्प लाइन नंबर एंबुलेस 108, पुलिस- 100, एमरजेंसी. 112, वोमेंस – 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, साइबर – 1930, एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाईन नम्बर 10582 ,सायबर-सुरक्षा , स्कूली छात्र/छात्राओं को बाल मित्र पुलिसिंग के संबंध में जानकारी देकर अवगत कराया जा रहा है एवं पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है मानव दुर्व्यापार निरोधी इकाई मोबाईल द्वारा भी छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से जिला निवाडी क्षेत्र अंतर्गत लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है । जिससे मनचलों असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही कर नजर रखी जा रही है ।
निवाड़ी पुलिस द्वारा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के उच्च एवं उच्चतर शासकीय विद्यालयों सहित अन्य विद्यालयों एवं कोचिंग सेंटर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। उपरोक्त अभियान के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया । छात्र-छात्राओं को शिक्षा को महत्व देने व परिवार सदस्यों, आस-पड़ोस एवं गाँव में कार्यक्रम की चर्चा करने,एवं अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की अपेक्षा की गई ।
इस अवसर पर जीसस क्राईस्ट स्कूल निवाडी से प्राचार्य कमलेश नंदनी मिश्रा ,शिक्षकक्षगण अजय अहिरवार,अंकित रिछारिया, ,रामप्रताप कुशवाहा, आदि शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ एवं शासकीय कन्या उच्च.माध्य. विद्यालय निवाडी से प्राचार्य एन.सी.तिवारी, व स्टाफ शिक्षकगण श्री राजेश प्रताप सिंह, श्री बी.डी.अहिरवार, जे.आर.अहिरवार, श्री शुभम तिवारी,मोहित पाण्डे , नीलम मिश्रा रंजना अहिरवार, महिला सुरक्षा शाखा निवाडी से प्रआर. सतीश कुमार अहिरवार, श्री आर.अभय शर्मा, एवं बाल किशोर इकाई निवाडी से आर. श्री राहुल यादव, म.आर. अहिल्या शिव उपस्थित रहे ।
Please follow and like us: