निवाड़ी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये सृजन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर के दिशा-निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनमोहन बघेल निवाडी के कुशल मार्गदशर्न में आज महिला थाना निवाड़ी में सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिका व महिला सुरक्षा हेतु संचालित एक विशिष्ट योजना के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्ग तथा बस्तियों में सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस थानों के तत्वाधान में सृजन समिति का गठन किया गया है। सृजन समिति 12 से 20 वर्ष के आयुवर्ग की बालिकाओं तथा बालकों को कानून का ज्ञान, मानव अधिकारों की समझ, भविष्य निर्माण की स्वावलंबी योजनाओं के बारे में, उच्च षिक्षा तथा कौशल शिक्षा विकास इत्यादि के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करना है।
सृजन समिति का उद्देष्य
बालिकाओं को सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य के तहत उनमें सुरक्षा व आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सामाजिक जनजागरूकता के साथ ही साइबर अपराधों व नशे के दुष्परिणामों के प्रति भी किया जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य है। महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
सहायता के लिए पुलिस दीदी
समिति की सदस्य (पुलिस दीदी) ने विद्यालय की किशोरी बालिकाओं को सृजन कार्यक्रम से परिचित कराया एवं बालिकाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बालश्रम तथा अन्य जेन्डर आधारित हिंसा, एवं वर्तमान समय में होने वाले महिला अपराध, अपहरण एवं सायबर अपराधों के बारे में बालिकाओं को शिक्षित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं को बताया कि, आपके साथ कोई शोषण या कोई परेशानी हो तो, उसकी शिकायत अपनी पहचान छुपाते हुए निर्भिक होकर बिना हिचकिचाहट के पुलिस थाना में या पुलिस दीदी से संपर्क स्थापित करें। साथ ही सृजन पुलिस की एक सामुदायिक पुलिसिंग योजना है। इस योजना के तहत, महिला पुलिसकर्मियों को पुलिस दीदी के रूप में नियुक्त किया गया है। पुलिस दीदी, महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली समस्याओं को सुनती हैं और उन्हें मदद करती हैं । साथ ही बालिकाओ एवं महिलाओ के विरूद्ध होने वाले अपराधो की रोकथाम व इनके प्रति सामाजिक जनचेतना लाना, पुलिस की पहली प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम बनाया गया है। हम सभी को मिलकर कार्य करना है। महिला आरक्षक ‘पुलिस दीदी’ के रूप में टीम बनायी गई और चिन्हित हॉटस्पॉट एरिया में 12-18 वर्ष की बालिकाओं का सर्वे प्रारंभ किया गया। जिससे बालिकाओं को पुलिस दीदी के माध्यम से जोड़ा जा सके और उन्हें सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य के तहत भयमुक्त वातावरण देकर समस्याओं को हल किया जा सके और जागरूकता से अपराधों में कमी लायी जा सके।