- लाखों रुपए कीमत की अवैध मदिरा एवं मदिरा निर्माण की सामग्री जब्त
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
छतरपुर/बिजाव । कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले अवैध मदिरा विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बिजावर के ग्राम कंजरपुर में कच्ची मदिरा निर्माण के अवैध डेरा पर छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान 4500 कि.ग्रा. महुआ लाहन जमीन में गढ़ा हुआ पाया गया। साथ ही मदिरा निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया और आबकारी अधिनियम में 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस दौरान 48 लीटर हाथभट्टी मदिरा को भी जब्त किया। समस्त सामग्री और अवैध मदिरा की अनुमानित कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।
Please follow and like us: