बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
छतरपुर । सात C रूपी चोर क्रिटिसिज्म(आलोचना), करेक्शन(दोष निकलना), केयरलेसनेस(लापरवाही), कमेंट(कटाक्ष),कंप्लेंट (शिकायत), कंपैरिजन (तुलना),कंपटीशन (प्रतियोगिता) इन चोरों से बचने के लिए सात ‘C’ रुपी कांस्टेबल C -क्लियर (स्पष्टता), काम (शांत स्वरूप), कंट्रोल (नियंत्रण), करेज (साहस), कंटेनमेंट (संतुष्टता), कॉन्फिडेंस (आत्मविश्वास), कंसंट्रेशन (एकाग्रता) को तैनात रखना बहुत जरूरी है। हमें अपने जीवन में खुशहाल रहने के लिए अपनी दृष्टि और दृष्टिकोण का परिवर्तन अर्थात अपनी सोच का परिवर्तन करना जरूरी है। उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा स्वर्णिम प्रशासन मध्य प्रदेश जागृति अभियान के अंतर्गत पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से प्रशासक सेवा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. बी के रीना दीदी ने पुलिसकर्मियों के समक्ष व्यक्त किए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह ने कहा की पुलिस का जॉब बहुत जिम्मेदारी का जॉब है हमारी धार्मिक एवं आध्यात्मिकता में रुचि होने के बावजूद भी हम लोग व्यक्तिगत रूप से इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाते लेकिन हम लोग अंदर से इन सभी के प्रति आस्था और विश्वास रखते हैं। आज यह जो ब्रह्माकुमारीज़ के माध्यम से कार्यक्रम हुआ वह सराहनीय है और एक नई ऊर्जा से भर देने वाला है। इस कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभियान में चल रहे बीके राम भाई ने सभी को तीन प्रकार की लाफिंग थेरेपी सिखाकर खूब हंसाया साथ ही बीके राहुल भाई ने एक्टिविटी कराई और रिचा बहन ने टेंशन मुक्त बनाने के लिए डांस एक्टिविटी में सभी को शामिल किया। इस अवसर पर छतरपुर एएसपी श्री विक्रम सिंह, आरआई पूर्णिमा मिश्रा, सभी पुलिसकर्मियों सहित छतरपुर सेवाकेंद्र से बीके रीना, बीके कल्पना, सुमन बहन उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम के पश्चात सभी को ईश्वरीय साहित्य एवं प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।