- ढेर सारा मुनाफा के बाद प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
छतरपुर/हरपालपुर । प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत कमला देवी परमार पत्नी रामसिंह परमार निवासी हरपालपुर द्वारा अपनी स्वयं की भूमि में जिसका खसरा नं. 479 (5) रकवा 0.664 हेक्टेयर है में मीडियम फिश फीड मिल की स्थापना की। जिसकी इकाई लागत 100 लाख रूपये है जिसमे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान राशि 60 लाख रूपए हितग्राही को प्राप्त हुई है। उक्त फिश फीड मिल द्वारा मछलियों का उच्च गुणवत्ता का प्रोटीन युक्त फीड तैयार किया जाता है, कमलादेवी के पति रामसिंह द्वारा बताया गया कि प्लांट उत्पादन क्षमता 8 टन प्रतिदिन है। जिससे हितग्राही प्रतिदिन 4-5 हजार रुपए कमाती है। इसके लिए उनके द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद व्यक्त किया गया कि इस योजना से उनको 60 लाख रूपए अनुदान राशि मिली एवं छतरपुर जिले के मत्स्य विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें वह प्लांट की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहे। एवं उन्होंने बताया कि इस मिल के द्वारा तैरने और डूबने वाले दोनों मछली दानों का उत्पादन किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस इकाई द्वारा कुक्कुट आहार व अन्य पशु आहार का भी उत्पादन किया जाता है। साथ ही इस मिल के द्वारा 15 से 20 लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है।