झाँसी- सेनानी चेलेंज कप का शुभारंभ युवा समाजसेवी सुमित सोनी के द्वारा किया गया उद्घाटन मैच विक्रमपुरा/ रियां बामौर के मध्य खेला गया,विक्रमपुरा ने टांस जीतकर बल्लेबाजी के लिए रिया को आमंत्रित किया रिंयां ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 92 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्रमपुरा के बल्लेबाज शुरू से ही दवाव में आ गए और लड़खड़ा गए पूरी टीम निर्धारित 12 ओवर में 63 रन ही बना पाए,इस मौके पर अमन दाऊ कोटरा मनीष ठाकुर बरमाईन रोहित ठाकुर नुनार धर्मेन्द्र तिवारी रामदेव कोटेदार नरेंद्र तिवारी निरमानी चौबे रजनीश राजपूत राघवेन्द्र शर्मा संजय तिवारी प्रमोद राजपूत कपिल राजपूत रमाकांत राजपूत दीपू यादव अखिलेश राजपूत धीरू तिवारी अंशुल पटैरिया ऋषि पटैरिया सुदर्शन मास्टर धर्मेन्द्र दाऊ प्रकाश राजपूत कोमेटी एस एस बापू ने की स्कोरर राजू बुन्देलखण्ड रहे
Please follow and like us: