निवाड़ी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर प्रदेश में जनकल्याण अभियान की प्रगति, युवा दिवस की तैयारियों, धान उपार्जन एवं मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटैरिया, अध्यक्ष नगर पालिका निवाड़ी श्री गुलाब अहिरवार, अध्यक्ष नगर पालिका ओरछा श्री शिशुपाल राजपूत, नगर परिषद उपाध्यक्ष निवाड़ी श्री सत्यदेव तिवारी, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेन्द्र मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेश श्रीवास्तव,जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री नितेश जैन एवं संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।
Please follow and like us: