* उन्मेष श्रीवास्तव ने 17 दिन बाद पुनः संभाला जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार
निवाड़ी। निवाड़ी जिला में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर उन्मेष श्रीवास्तव ने आकर 17 दिन बाद पुनः अपना पदभार ग्रहण कर लिया है ।शिक्षा विभाग के कर्मचारी सहित नगर के गढ़मान्य नागरिकों तथा पत्रकार साथियों ने जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला की व्यवस्थाएं और अधिक सुद्रण की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों के समय समय पर निरीक्षण कर शिक्षकों को निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने साफतौर पर कहा कि शिक्षा की ज्योति से समाज आलोकित होता है इसलिए प्रत्येक शिक्षक, शिक्षिकाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। स्कूलों में शीघ्र भ्रमण किए जाने की रुप रेखा तैयार किए जाने का भी जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव ने बताया।