
शरद अग्रवाल पत्रकार दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 25 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होने जा रही हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग के ब्लॉकस्तर पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक डीईजीएम एवं समन्वयक, प्राचार्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 82 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें जिला कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए है।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने निर्देश दिए कि अति संवेदनशील 6 परीक्षा केन्दों में प्रेक्षक की नियुक्ति की गई और कलेक्टर प्रतिनिधियों का मोबाईल पर पंजीयन किया जा चुका है।
इस संबंध में 7 फरवरी को जिला पंचायत के ई गवर्नेश केन्द्र पर 2 पारियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष में खोले जाएंगे और एबीसीडी क्रम में ही वितरित होगें। वितरण के पश्चात शेष प्रश्नपत्र उसी कक्ष में लिफाफों में सील्ड किए जाएंगे। केन्द्राध्यक्ष या सहा केन्द्राध्यक्ष को प्रातः 6 बजे संबंधित थाना केन्द्र पर संयुक्त फोटो ऐप पर डालना होगी तथा केन्द्र पर पहुंचने के पश्चात पुनः संयुक्त फोटो डाली जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर सील्ड मोबाइल की निर्धारित प्रारूप पर फार्म भरकर एप पर भेजना होगा। प्रतिनिधी को परीक्षा केन्द्र पर 10 बजे तक उपस्थित रहना अनिवार्य है अति संवेदनशील केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा मोबाईल कैमरा लगाया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होगी। केन्द्राध्यक्ष परीक्षा समाप्ति के पश्चात ही उपस्थित अनुपस्थित नकल प्रकरण की जानकारी जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम को भेजी जाएगी।
स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के ब्लॉक स्तर पर एक एक परीक्षा केंद्र निर्धारित
स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए जिले के 6 विकासखण्डों में एक-एक परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है जिन्हें मण्डल द्वारा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित किया गया हैं, ये केन्द्र सीसीटीवी कैमरायुक्त होगें। छात्रों को प्रथम दिवस 8 बजे उपस्थित होना और 8:30 तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना अनिवार्य है। विशेष परिस्थितियों में केन्द्राध्यक्ष 8:40 तक उपस्थित कराएंगे। इसके पश्चात परीक्षार्थी का प्रवेश वर्जित है, मीडिया कर्मी या अन्य किसी भी कर्मचारी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा दौरान अन्दर जाने की अनुमति नही होगी। अधिकृत अधिकारी या फ्लाईंग स्क्वॉड ही केन्द्र के अन्दर जा सकेगें। परीक्षा के दौरान अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के साथ-साथ समस्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मूल्यांकन कार्य के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण भोपाल में 7 फरवरी को आयोजित होगा तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला स्तर पर मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। केन्द्र अध्यक्ष एवं सहा केन्द्राध्यक्षों का प्रशिक्षण 17 फरवरी से 20 फरवरी के माध्य आयोजित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा अतिअवश्यक सेवा अधिनियम के अन्तर्गत आती है तथा परीक्षा में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा अनियमित्ता एवं लापरवाही करने पर उनके विरुद्ध अत्याधिक सेवा अधिनियम 1937 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।