
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने यातायात नियमों के प्रति जागरूक बढ़ाने के उद्देश्य से दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में यात्रा थाना प्रभारी सूबेदार नईम खान द्वारा यात्रा जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गुरुवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिसकर्मी यमराज का रूप धारण कर लोगों को जागरूक करने निकले। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस अभियान में राजगढ़ चौराहा, राजघाट तिराहा, झांसी चुंगी और किलाचौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।यमराज के वेश में पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों और बिना सीट बेल्ट के कार चालकों को रोका। यमराज ने उन्हें यमलोक ले जाने की बात कही, जिस पर लोगों ने अपनी गलती का कारण पूछा। यमराज ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करना ही उनकी सबसे बड़ी गलती है। इस नाटकीय कार्रवाई से घबराए लोगों ने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी, साथ ही भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी ली।यातायात प्रभारी नईम खान ने बताया कि यह जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभिनव प्रयोगों से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।कार्यक्रम में थाना प्रभारी सूबेदार नईम खान यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।