
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ उत्कृष्ट शासकीय पीजी कॉलेज में मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी,गुरुवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ उत्कृष्ट शसाकीय पीजी कॉलेज दतिया में महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि एव भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रiचार्य डॉ.डी.आर. राहुल ने समस्त प्राध्यापक एव छात्र- छात्राओं को प्रातः11बजे 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एव इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रiचार्य द्वारा मध्य निषेध संकल्प शपथ दिलाई गई व मानव श्रृखंला बनाकर एव रैली निकालकर मध्य निषेध के प्रति विद्यार्थीयों एव समस्त स्टाफ को जागरूक किया गया व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. के.एस. दादोरिया द्वारा मध्य निषेध के दुष्परिणाम बताये एव इससे होने वाली हानियां पर व्याख्यान दिया एव इस अवसर पर निबन्ध, वाद विवाद ,पोस्ट आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें छiत्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे l