
जालौन- पुलिस महानिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रचलित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले 60244 अभ्यर्थियों की जेटीसी/आधारभूत प्रशिक्षण व व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित किये जाने हेतु क्षमता संवर्धन अल्प अवधि में कराये जाने के सम्बन्ध में आज दिनांक 31.01.2025 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा पुलिस लाइन उरई जनपद जालौन में प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
पुलिस लाइन उरई जनपद जालौन में वर्ष 2018 में सर्वाधिक 219 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है परन्तु वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा जनपद जालौन में 400 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण देना प्रस्तावित किया गया है।
डीआईजी महोदय द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर यथा आवासीय व्यवस्था, प्रशिक्षण स्थान पर अन्तः एवं बाह्य प्रशिक्षकों की उपलब्धता, प्रशिक्षण सम्बन्धी उपकरण, रिक्रूटों की स्वास्थय सम्बन्धी व्यवस्था, मेस, कैन्टीन, पुरूष/महिला प्रसाधन, परेड ग्राउण्ड की क्षमता आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर क्षमता संवर्धन अल्प अवधि में करते हुए आधारभूत प्रशिक्षण के निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है-
1. प्रशिक्षुओं की प्रस्तावित संख्या के अनुरूप जनपदों एवं इकाइयों में पूर्व में कराये गये प्रशिक्षण एवं वर्तमान में उपलब्ध आधारभूत संसाधनों (इंफ्रास्ट्रक्चर) जिसमें मुख्यतः आवासीय व्यवस्था, महिला/पुरुष प्रसाधन, महिला/पुरूष बाथरूम, मेस, कैन्टीन, परेड ग्राउण्ड की क्षमता एवं अन्तःकक्ष (क्लासरूम) की क्षमता के सम्बन्ध में मूल्याकन करने की आवश्यकता पर विचार कर लिया जाए, इस हेतु नवनिर्मित भवन बहुखंडी भवन एवं अन्य आधारभूत भवन, जो आवासीय व्यवस्था अथवा प्रशिक्षण के दौरान प्रयोग में लाया जा सकता है।
2. प्रशिक्षण के प्रयोजन हेतु जनपद में स्थित ऐसे स्थानों यथा राजकीय आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इन्जीनियरिंग कॉलेज इत्यादि को प्रशिक्षण के प्रयोजन हेतु चिन्हित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जनपद में अन्य कोई भी राजकीय नवनिर्मित भवन, जो अभी उपयोग में नहीं लाया जा रहा हो, उसे आधारभूत प्रशिक्षण हेतु आवश्यक आवासीय व्यवस्था के साथ चिन्हित कर लिया जाए।
3. आधारभूत संसाधनों के अतिरिक्त नवीन संसाधनों एवं प्रशिक्षण सामग्री/उपकरणों यथा फर्नीचर, फर्नीचर की मरम्मत, मेस से सम्बन्धित उपकरण, वाह्म/अन्तः प्रशिक्षण के उपकरण, इत्यादि हेतु विभिन्न मदों में बजट की आवश्यकता का भी आंकलन कर किया जाए।
4. प्रशिक्षण से सम्बन्धित वाह्म/अन्तः प्रशिक्षकों की उपलब्धता एवं आवश्यकता का भी आंकलन कर लिया जाए एवं इसकी क्षमता संवर्धन हेतु आवश्यक व्यवस्था कर ली जाए।
5. प्रशिक्षणार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का भी आंकलन कर व्यवस्था कर ली जाए।
6. रिक्रूटों के आमद के उपरान्त उनके रजिस्ट्रेशन एवं समय से वेतन/वेतन निर्धारण दिये जाने की भी व्यवस्था कर ली जाए।
7. आवासीय व्यवस्था के अन्तर्गत रहने एवं शौचालयों की स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
इसके उपरान्त डीआईजी महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि जनपद की कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं पुलिस बल में अनुशासन बनाये रखने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक निर्देश दिये गए है।
➡️ आगामी त्यौहारों पर जनपद की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु महोदय द्वारा विशेष सतर्कता के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। बीते वर्षों में हुई छोटी-बड़ी घटना का आकलन कर कार्ययोजना बनाकर बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना व सर्किल में तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी फील्ड में निरन्तर भ्रमणशील रहने व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए तथा महिला बीट को सशक्त करने हेतु आदेशित किया गया साथ ही महाशिवरात्रि के दृष्टिगत शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये गए।
➡️ जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अपराधों व निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी उत्पीड़न व लम्बित एसआर केस, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, गौ तस्करी, वाहन चोरी आदि के अभियोगों में अबतक की गयी कार्यवाही, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी, रासूका, गैंगस्टर,14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही, मा0 न्यायालय में दाखिला हेतु शेष आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व उनके भौतिक सत्यापन की समीक्षा, थानों पर 05 दिवस से अधिक लम्बित चरित्र सत्यापन, ITSSO पोर्टल पर लम्बित अभियोग, आईजीआरएस/शिकायत प्रकोष्ठ व सीएम डैसबोर्ड के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
➡️ वर्तमान में महाकुंभ पर्व एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने तथा वैकल्पिक मार्गों का पूर्व से चिन्हिकरण कर लिया जाये आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन, भीड़ नियन्त्रण माॅक ड्रिल का अभ्यास कर लिया जाये।
➡️ पुलिस बल में अनुशासन बनाये रखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को मृदुभाषी, स्वस्थ एवं संवेदनशील रहते हुए दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वाहन करने एवं पुलिस बल की गरिमा बनाये रखने के निर्देश दिये गए है तथा लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सचेत करते हुए पुनरावृत्ति करने पर गोपनीय जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गए है।
महोदय द्वारा उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी इस दौरान पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन उरई गोष्ठी में उपस्थित रहे।