
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
महोबा । जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र में स्थित क्योलारी नदी में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बसरिया पुल के पास नदी में तैरते शव को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही महोबकंठ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, शव की स्थिति संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, निकटवर्ती थानों को भी सूचना प्रेषित कर दी गई है। पुलिस हर संभव कोण से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मृतक की पहचान कर मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
Please follow and like us: