महोबा । बीजेपी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता पर चाय दुकानदार से अभद्रता और तोड़फोड़ का आरोप लगा है। रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित लस्सी और चाय की दुकान के मालिक भूपेंद्र चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई है। भूपेंद्र के अनुसार, वह रोज की तरह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। इसी दौरान शशांक गुप्ता वहां आए और पार्किंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया। नेता ने दुकान में रखे मिट्टी के कुल्हड़ और अन्य सामान को तोड़ दिया। इससे दुकानदार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। दुकानदार का कहना है कि उनकी दुकान के बगल में बीजेपी नेता का प्रतिष्ठान है। कार पार्किंग को लेकर वह लगातार परेशान करते हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही प्रदेश सरकार में प्रभारी मंत्री राकेश राठौर से न्याय की गुहार लगाई है। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
भूपेंद्र चौरसिया ने कहा कि वह मेहनत से अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस पर मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई है कार्रवाई कराई जाएगी। इस मामले ने भाजपा की अंदरूनी राजनीति और कुछ नेताओं के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि मंत्री के आश्वासन पर क्या पीड़ित दुकानदार को न्याय मिला और आरोपी बीजेपी नेता कर कार्रवाई होगी या सत्ता की हनक से पीड़ित चाय वाले की आवाज ही दबा दी जाएगी। वहीं प्रशासन और भाजपा नेतृत्व इस मामले में क्या कदम उठाएगा ये वक्त ही बताएगा।
Please follow and like us:
