
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/महिला प्रेम बाई पति पुष्पेंद्र यादव निवासी छतरपुर की प्राइवेट अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी हुई थी उसका छठवा बच्चा था। डिलीवरी के बाद बहुत अधिक रक्त बह जाने के कारण महिला की हालत बहुत गंभीर हो गई थी। उसे अत्यंत गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, जहां पर डॉक्टरों की टीम मौजूद थी महिला 6 बजे शाम को 28 जनवरी को भर्ती हुई थी, उस समय महिला की हालत बहुत गंभीर थी उसे खून की बहुत कमी हो गई थी और लगातार खून बह रहा था। उसकी नब्ज़ और ब्लड प्रेशर भी नहीं मिल रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर निधि खरे, डॉ. संजय मौर्य, डॉ. विजय शर्मा एवं लेबर रूम एवं ओटी स्टाफ द्वारा तुरंत इलाज शुरू किया गया परंतु किसी भी स्थिति में किसी भी इलाज से खून बंद नहीं हो रहा था अतः महिला की जान बचाने के लिए ऑपरेशन करके बच्चेदानी निकालना पड़ी, तीन बोतल रक्त चढ़ाया गया। उसके बाद महिला को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अभी महिला की हालत स्थिर है एवं सभी चिकित्सक एवं स्टाफ के सहयोग से बच्चे के मां की जान बचाई गई।