
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
महोबा । पुलिस ने रिटायर्ड फौजी के घर हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर आशाराम उर्फ अस्सू के गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यशोदा नगर में 11 दिन पहले हुई इस वारदात में चोरों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस, सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुराई थी। एसपी पलाश बंसल के नेतृत्व में पांच पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से शहर के पठा रोड स्थित नहर पुलिया से तीन आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना आशाराम उर्फ अस्सू , घनश्याम उर्फ घंसू पाल और राजेश ढीमर शामिल हैं। गैंग का एक सदस्य अभी भी फरार है।
पुलिस ने आरोपियों से लाइसेंसी रिवॉल्वर, 38 कारतूस, 2.25 लाख रुपए नगद और 3.30 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। इसके अलावा दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। गैंग का मुख्य सरगना आशाराम पर शहर कोतवाली में 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कामयाबी पर एसपी ने टीम को 10 हजार रुपए का इनाम दिया है। एसपी पलाश बंसल बताते हैं कि अभी भी इस गैंग का एक अभियुक्त फरार है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। इस बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देकर हौसला बढ़ाने का काम किया गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। इस बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देकर हौसला बढ़ाने का काम किया गया है।
Please follow and like us: