
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
महोबा। इंदौर निवासी 35 वर्षीय नितेश की जान पर बन आई, जब उनके चचेरे भाई ने कथित तौर पर उन्हें चलती टेन से धक्का दे दिया। घटना महोबा के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित जैतपुर के पास हुई, जहां नितेश प्रयागराज महाकुंभ में स्नान और पूजन करने के बाद पैसेंजर ट्रेन से वापस लौट रहे थे। रेलवे ट्रैक के पास घायल अवस्था में पड़े नितेश को स्थानीय पुलिस ने देखा और तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में नितेश ने बताया कि उनके चचेरे भाई अनिल ने उन्हें जान से मारने की नीयत से चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इस घटना में नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चचेरे भाई अनिल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। डॉक्टरों की टीम नितेश का इलाज कर रही है। पुलिस ने कहा कि वे मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे।
Please follow and like us: