
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
महोबा । अकौना गांव स्थित सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र पर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जय जवान जय किसान एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों का आरोप है कि केंद्र पर प्रति क्विंटल 1000 से 1500 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है। गंभीर आरोप है कि जो किसान यह अतिरिक्त राशि देने से मना करते हैं, उनकी उपज नहीं खरीदी जा रही है। रजिस्ट्रेशन और टोकन लेने के बावजूद 270 किसानों की मूंगफली अभी तक नहीं खरीदी गई है। केंद्र प्रशासन का कहना है कि निर्धारित टारगेट पूरा हो चुका है, लेकिन किसानों का तर्क है कि जब इतने किसानों की फसल नहीं बिकी है, तो टारगेट पूरा होने का दावा संदिग्ध है। किसानों ने पांच प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें तौल के लिए कांटों की संख्या बढ़ाना, खरीद सीमा में वृद्धि, 6 आर का शीघ्र भुगतान और केंद्र पर पुलिस व्यवस्था शामिल हैं। प्रदर्शनकारी किसान रामपाल राजपूत, जगदीश प्रसाद और करन सिंह ने बताया कि कई किसान पिछले 11 दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।
Please follow and like us: