
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
निवाड़ी-जैसे कि आप लोगो को ज्ञात है कि पिछले दिनों यादव समाज ने मृत्यु भोज के बहिष्कार के लिए कई मीटिंग की है और उसकी शुरुआत भी जी जा चुकी है तो उसी क्रम में आज निवाड़ी जिले के ग्राम बाबई में भी यादव समाज के लोगो ने बैठक की है और मृत्यु भोज का बहिष्कार करने पर चर्चा की गई तो बैठक में चर्चा के दौरन मृत्यु भोज के बहिष्कार करने का निर्णय लेकर बहिष्कार करेगा यादव समाज तो वही मीटिंग निवाड़ी जिले के ग्राम बाबई के
मातन के मंदिर पर की गई जिसमें क्षेत्र से आए रहीश प्रसाद सारोल, जगत सिंह पूर्व प्रधान, पुष्पेंद्र यादव तेंदोल, बृजेन्द्र यादव दाउ,अमर सिंह,रामसिंह दाउ, अरविन्द तेंदोल,फूलसिंह यादव,रामनरेश सरपंच, सोबरन पूर्व सरपंच,नितिन यादव,अन्नू यादव,रवि यादव शैलेन्द्र,देवेंद्र आनंद,मुकेश जाहर सिंह, कमलेश, रमेश सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहें।