
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
महोबा । प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद महोबा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एक तरफ जहां एसपी पलाश बंसल ने जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरिकेटिंग के निर्देश देकर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को अगले दो दिन के लिए रोक दिया है तो वहीं महोबा जनपद से प्रयागराज महाकुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही महोबा डिपो की 60 रोडवेज बसों को यथास्थान रुकने के निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ में हुई भगदड़ की दुर्घटना के बाद महोबा जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने अगले दो दिनों तक महाकुंभ जाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी है। एसपी पलाश बंसल ने रात 3 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर सभी वाहनों को रोकने का आदेश दिया
जिले के सभी प्रमुख बॉर्डर पॉइंट्स – कैमहा, कुम्हरौड़ा , महोबकंठ, पनवाड़ी और खन्ना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग लगाकर कड़ी निगरानी की जा रही है। मध्यप्रदेश और आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को रोका जा रहा है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ध्यान रखा है। रुके हुए श्रद्वालुओं के लिए ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से मौनी अमावस्या के मद्देनजर अगले दो दिन तक चित्रकूट मार्ग से प्रयागराज न जाने की अपील की है। एसपी पलाश बंसल खुद रुके हुए श्रद्धालुओं से बातचीत कर स्थिति से अवगत करा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। दो दिन बाद यातायात बहाल किया जाएगा और श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने की अनुमति दी जाएगी। 1000 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचे श्रद्धालु विशाल को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। मध्यप्रदेश के गुना से 650 किलोमीटर की यात्रा करके आए मोनू ओझा सहित कई श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ने खाने-पीने की व्यवस्था की है।
विदिशा की रामवती और अशोकनगर के मोतीलाल जैसे कई श्रद्धालु जो स्नान के लिए जा रहे थे, उन्हें भी रुकना पड़ा है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर महोबा डिपो की 60 बसों को भी रोक दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगले आदेश तक कोई भी बस प्रयागराज नहीं भेजी जाएगी
Please follow and like us: