
पनवाड़ी/महोबा
थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम गङौरा मे एक किसान अपने खेत में फसल की सिंचाई कर रहा था तभी खेत के किनारे से निकली केबिल में कट होने की वजह से किसान को करन्ट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। अपको बता दें कि थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम गङौरा में किसान नरेश राजपूत पुत्र चतुर्भुज 32 वर्ष अपने खेत में सिंचाई कर रहा था खेत के पास से निकली केबिल मे कट होने के कारण किसान करन्ट की चपेट मे आ गया वही मौके पर गिर गया तभी पङोसी किसानो ने देखा तो घर वालो को सूचना दी परिजनों ने आनन फानन में पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं पुलिस को सूचना दी मृतक अपने पीछे दो बच्ची छोङ गया जिसमें ईसू 10 वर्ष एवं आशी 8 वर्ष एवं पत्नी धरमेश कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।
Please follow and like us: