
शरद अग्रवाल पत्रकार दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/हरपालपुर/ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर के द्वारा अपेक्स पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्रभाग के तहत, परीक्षा मित्र प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ पुष्प अर्पण कर की गई ।
परीक्षा मैं भय और घबराहट ना हो इस विषय पर चर्चा की गई हम निश्चिंत होकर खुशी से परीक्षा को करें, यह तभी संभव है जब हम एकाग्रता और लगन से पढ़ाई करेंगे हम समय पर अपना होमवर्क करें आलस्य न करें तभी हम परीक्षा में सहज सफल हो सकेंगे यह उदगार हरपालपुर ब्रह्माकुमारी सेंटर प्रभारी बीके आशा दीदी ने कहीं साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन किया। आगे उन्होंने कुछ टिप्स बताएं और कहा कि हमें परीक्षा से डरना नहीं है उसको अपना साथी बनाना है। एवम् हमें रोज मेडिटेशन करना है जिससे हमारे मन शान्त और एकाग्र होता है और मेडिटेशन से हमारे मन की शक्तियों का विकास होता है। अन्त में सभी को 5 मिनट का मेडिटेशन कराया।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य पाठकार मैडम, हरपालपुर ब्रह्माकुमारी केंद्र प्रभारी बी.के.आशा दीदी ब्लॉक सम्यवक एमके दीक्षित जी एवं अन्य शिक्षक गण रहे उपस्थित।