
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बड़ामलहरा / अगर हौसला बुलंद हो और सपना पूरा करने का जज्बा हो, तो सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता l ऐसा कर दिखाया है बड़ामलहरा के व्यापारी उमाशंकर दुबे की बेटी आस्था दुबे ने उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से एमपीएससी की परीक्षा पास कर ली है l वह साल 2019 ,20,21,22 लगातार मेहनत करती रही l अपने हिम्मत ना हारने वाले हौसले के दम 2022 की परीक्षा दी और पहली बार में ही सफलता हासिल कर 820 अंक मिले और वाणिज्य कर निरीक्षक में चयन हुआ l पूरे नगर के साथ आस पास के क्षेत्र एवं परिवार के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है l जब मंगलवार को सुबह आस्था अपने घर वापिस लौटी तो नगर में जगह जगह स्वागत हुआ l घर पर पहुंचते ही परिवार के सदस्य टक टकी लगाकर अपनी बिटिया का इंतजार कर रहे थे बेटी के स्वागत में आस पास के लोग माला लेकर बैंड बाजों के साथ स्वागत के लिए खड़े हुए थे l कई वर्षों की मेहनत और लगन आखिरकार रंग लाई l आस्था एक साधारण परिवार से आती हैं जिनके पिता की उमाशंकर दुबे ऑटो सेंटर की दुकान है और मां निर्मला देवी घरेलू महिला हैं माता पिता ने कहा बेटी को पढ़ाना हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। एक शिक्षित बेटी अपने जीवन में सफलता हासिल करने के साथ-साथ, अपने परिवार और समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बेटियों को शिक्षा देने से हम समाज को आगे बढ़ाने का संदेश देते हैं।
आस्था ने युवाओं को संदेश दिया है, अगर सपना देखें और कुछ बनने की चाह हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होती , जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं पर अपना लक्ष्य सही है तो हमें सफलता जरूर मिलती है आस्था ने अपनी सफलता कर श्रेय अपने माता पीता को दिया बोली आज में जो भी हूं अपने मां पिता के विश्वास पर हूं उन्होंने मुझ पर जो विश्वास किया है उसका फल ही है जो में आज इस मुकाम पर पहुंची हूं l