
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। महिला के साथ मारपीट कर लूट का मामला प्रकाश में आया है और जब पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर थाने गई तो उसका प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही की दिलासा देकर भगा दिया पूरा मामला ककरवई थाना अंतर्गत ग्राम सिया का है जहां की रहने वाली राविया पुत्री रोशन ने थाना ककरवई जिला झांसी में प्रार्थना पत्र देकर बताया की 19 जनवरी 2025 को करीब शाम 6:00 बजे अजीत पुत्र सुवराती और उसकी पत्नी हलीमन,तमन्ना पत्नी शाहरूख खान प्रार्थिया के घर आए और माता जी के साथ मारपीट की और कहने लगे तेरी लड़की कहां है तो मां ने बताया मस्जिद गई है तो उक्त लोगों ने प्रार्थिया को आते समय रास्ते में रोक कर गाली गलौज करने लगे और मारपीट की प्रार्थिया से दस हजार रुपये गले की चैन और मोबाइल छीनकर भाग गए इसके बाद प्रार्थिया थाना ककरवई गई और रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लेकिन प्रार्थिया की थाना ककरवई में रिपोर्ट नहीं लिखी गई और ना ही गंभीर चोट होने के बाद भी प्रार्थिया को सरकारी अस्पताल भेजा गया प्रार्थिया को गंभीर चोट होने से वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय आई लेकिन ककरवई थाने से मेडिकल परीक्षण हेतु लिखित सूचना न आने से उसका सही तरीके से इलाज नहीं होने पर उसने 21 जनवरी शाम को डीआईजी पुलिस झांसी को फोन पर आपबीती बताई जिस पर उन्होंने पूरा मामला पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा को बताया पीड़िता को जल्द कार्रवाई का क्षेत्राधिकारी गरौठा ने फोन पर भरोसा दिलाया 21 जनवरी को देर शाम तक पीड़ित राविया गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी 4 वर्ष की बच्ची के साथ न्याय व कार्रवाई की आशा से भटकती देखी गई और पुलिस प्रशासन का इंतजार कर रही थी।