
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 20 जनवरी सोमवार देररात मुख्य चौराहे व सड़कों पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी अपनी राजस्व विभाग की टीम के साथ सड़कों पर बेसहारा असहाय लोगों के बीच पहुंचे जहां सर्दी से परेशान गरीब लोगों को उन्होंने कंबल बड़ी संख्या में वितरित किए वहीं दूसरी और वह सरकारी अस्पताल गुरसरांय परिसर में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया जहां छत विहीन लोगों को रहने की व्यवस्थाओं को देखा तो दूसरी ओर मरीजों को अस्पताल से होने वाली परेशानियों को सुनकर मरीजों के साथ हो रही ठगी को गंभीरता से लेते हुए वह प्राइवेट अल्ट्रासाउंड को भी देखने पहुंचे इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया की इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की जावेगी।
Please follow and like us: