
- राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के मुख्य आतिथ्य में किया गया सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम
बुंदेलखंड बुलेटिन
छतरपुर । स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छतरपुर शहर के मोटे के महावीर मंदिर प्रांगण में स्थित अटल सभागार में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम सम्पन्न हुआ। इस दौरान छतरपुर विधायक ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी, प्रभारी डीईओ सत्यम चौरसिया शिक्षा विभाग, डीपीसी अरुण शंकर पांडे सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात वंदेमारतम गीत गाया गया और स्वामी विवेकानंद जी द्वारा शिकागो में दिए गए व्याख्यान को रेडियो के माध्यम से सुनाया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनता के नाम संदेश को दिखाया और सुनाया गया। भोपाल से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों युवाओं द्वारा सूर्य नमस्कार और प्राणायाम तीन चक्र में किया गया। इस दौरान योग के महत्व और इससे होने वाले मानव स्वास्थ्य में फायदे बताए गए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।