
- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने छतरपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा परवाह अभियान
बुंदेलखंड बुलेटिन
छतरपुर । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मोटे के महावीर मंदिर प्रांगण से यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया सहित कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। यातायात जागरूकता रथ के साथ एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा भी शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। उल्लेखनीय है कि छतरपुर यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं नागरिकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परवाह अभियान चलाया जा रहा है।