महोबा । शहर कोतवाली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एसआई समेत तीन लोगों पर नाबालिग लड़की को बालिग दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मामला 1৪ अप्रैल 2024 का है, जब सुभाष चौकी क्षेत्र से एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था। इस मामले में कृष्ण कुमार नामक युवक पर धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तत्कालीन सुभाष चौकी प्रभारी सुजीत जायसवाल ने जांच के दौरान लड़की को बरामद कर लिया, लेकिन उसके बाद का घटनाक्रम विवादास्पद हो गया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि एसआई सुजीत कुमार जायसवाल ने कॉलेज के प्रधानाचार्य और आरोपी कृष्ण कुमार के साथ मिलकर लड़की को बालिग साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए । पिता ने न्यायालय में दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने एसआई को अपनी बेटी की कक्षा 3, 4, 5 और 6 के प्रमाण पत्र दिए थे, लेकिन एसआई ने आरोपी के साथ मिलकर फर्जी उम्र प्रमाण पत्र तैयार कर लड़की को बालिग घोषित कर दिया और आरोपी को बचा लिया।
इस गंभीर मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एसआई सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह हैरान करने वाला मामला इसलिए भी है। क्योंकि जिस कोतवाली में एसआई तैनात है, वहीं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले को लेकर एसपी पलाश बंसल ने बताया कि लड़की भगाकर ले जाने के मुकदमे में तत्कालीन एसआई द्वारा विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य, आयु प्रमाण पत्र, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विवेचना की गई थी, जिसमें लड़की के पिता द्वारा 156(3) के तहत न्यायालय में वाद डाला था जिसमें हुए आदेश पर एसआई सुजीत कुमार जायसवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य और अभियुक्त कृष्ण कुमार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले की विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य व आरोपी कृष्ण कुमार से अनुचित लाभ लेकर लड़की के प्रवेश के दौरान दिए गए जन्मतिथि प्रमाण पत्र को गायब कर दिया और फर्जी शपथ पत्र के आधार पर पुत्री की जन्म तिथि ही बदल दी और उसे बालिग दिखा दिया। जिसमें विवेचना कर रहे हैं एसआई सुजीत कुमार जायसवाल पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। इसी मामले में न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली में ही धारा 419 और 420 के तहत एसआई सुजीत कुमार जायसवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य और लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी कृष्ण कुमार पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
Please follow and like us: