महोबा । थाना समाधान दिवस में शामिल होने जा रहे दो लेखपालों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कबरई थाना क्षेत्र के अलीपुरा के पास की है। सदर तहसील में तैनात लेखपाल गांधीनगर निवासी 20 वर्षीय रवि गुप्ता और लौड़ी तिगैला निवासी 25 वर्षीय मिनेश बाइक से थाना खन्ना में आयोजित थाना समाधान दिवस में जा रहे थे। अलीपुरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घायल लेखपालों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एसडीएम ने अस्पताल स्टाफ को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते हैं कि हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है, जबकि दोनों लेखपालों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
Please follow and like us: