रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)।सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू को डरना थाना गुरसरांय में श्री हनुमान चालीसा का यह दोहा अपने में जनता को प्रेरणादायक के रूप में साक्षात संदेश दे रहा है,हुआ यूँ कि शनिवार श्री हनुमान जी का दिन माना जाता है और हनुमान जी का नाम कोतवाल भी है,और यहाँ के कोतवाल 11 जनवरी शनिवार को छुट्टी पर थे तब साक्षात थाने के मुख्य गेट पर श्री हनुमान जी के रूप में श्री वानरराज कोतवाल का दायित्व संभालते देखे गए।गुरसरांय थाने के सामने थाने का श्री हनुमान जी का प्राचीन मंदिर भी है और देखा होगा अधिकांश थानों के पास श्री हनुमान जी का मन्दिर भी होता है,और आज जब थानाध्यक्ष गुरसरांय वेद प्रकाश पाण्डेय छुट्टी पर थे तो वाकायदा ड्यूटी निभाते हुए श्री वानरराज साफ संदेश दे रहे है,कि यहाँ पर सबको इंसाफ मिलेगा और यहाँ के थानेदार जब कही जाते है,या ड्यूटी पर आने के पहले हनुमान जी बब्बा को अवश्य मत्था टेकते हैं,और वास्तव में आज थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में श्री हनुमान जी के रूप में वानरराज के ड्यूटी दौरान पूरी तरह चौकस शांति व्यवस्था देखी गई।यह प्रभाव गुरुओं की सराएँ गुरसरांय में हनुमान जी बब्बा का साक्षात यह भी संदेश दे रहा है,की संसार में बड़े से बड़े कष्ट को हरने वाले श्री हनुमान जी महाराज जी हैं।
Please follow and like us: