रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड बामौर की ग्राम पंचायत नागर में भाव हॉट सब्जी बाजार का उद्घाटन और क्षेत्र नदी पर घाट का उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 का विधिवत्त शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ,एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरुण मिश्रा चेयरमैन गरौठा, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल पिपरा, पुष्पेंद्र पटेल भड़ोखर रहे।विधायक जवाहरलाल राजपूत ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मैदान को देखकर तथा गांव के विकास को देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान की भूरि-भूरि प्रसंशा की और कहा कि अन्य ग्राम प्रधानों को भी इनकी तरह कार्य करना चाहिए।
एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा कि ग्राम प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी ने यह साबित करके दिखा दिया कि गांव का विकास कैसे किया जाता है।इसके लिए कोई भी अड़चन आए तो वह विकास को नहीं रोक सकती। यह हमारे मंडल के प्रधानों के लिए आदर्श प्रधान बनी हुई हैं।उनकी ग्राम पंचायत कई बार पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है।
जितेंद्र पटेल जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि ग्राम पंचायत नागर की जनता ने एक ऐसी शख्स की पहचान की है जो वास्तविक गांव को शहर की तरह विकसित कर रहा है और सभी सुविधायुक्त गांव बना दिया जो तारीफ के काबिल है ।चेयरमैन गरौठा डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने कहा आज मुझे लग रहा है गांव तीव्र गति से विकास कर रहा कर रहा है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार, वीरपुरा प्रधान वरुण कांत त्रिपाठी, लखावती प्रधान राजू यादव,गुढा प्रधान चंद्रभान सिंह परमार, हैवतपुरा प्रधान सर्वेश सिंह, विजय यादव,भदरवारा खुर्द प्रधान भजन लाल सहित ग्राम एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।