> कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित
निवाड़ी। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा (टीएल) बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम निवाड़ी श्री अनुराग निंगवाल, एसडीएम प्रथ्वीपुर श्री सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन, तहसीलदार निवाड़ी श्री शुभम मिश्रा, तहसीलदार ओरछा श्री सुमित गुर्जर, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री नितेश जैन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने ग्राम गुजर्रा खुर्द, ढ़िल्ला तथां सुजानपुरा भ्रमण के दौरान चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं के निराकरण की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदन/शिकायतों का निराकरण प्राथमिक रूप से समय-सीमा में किया जाए। उन्होंने गुजर्राखुर्द में विद्युत की समस्या के समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। शासकीय माध्यमिक शाला का शासकीय हाईस्कूल में उन्नयन हेतु विभागीय कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम की मुख्य सड़क 800-900 मीटर का निर्माण हेतु संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव एवं कागजी कार्यवाही पूर्ण कर सड़क निर्माण के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केन्द्रों दवाईयों की उपल्धता की जानकारी लेकर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।ग्राम ढ़िल्ला में ट्रांसफार्मर बदले जाने की समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा चुका है। जल निगम को पानी की सप्लाई का समय नियत करने को निर्देशित किया। साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्र में गेट लगाने के निर्देश दिए। कुंए की मुडे़र निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधान मंत्री आवास योजना में ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास नहीं बनाया गया उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए । बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत जिले में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिले, कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं हो। उन्होंने विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के संबंध में शत-प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री जांगिड़ ने सीएम हेल्प लाइन की विस्तार से समीक्षा कर लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अंतर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राशन पात्रता पर्ची तथां नवीन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वापेंशन योजना, मनरेगा मजदूरी भुगतान संबंधी लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक शिकायतों के निराकरण के लिए युद्व स्तर पर कार्य करें तथां शीघ्र निराकरण कराऐं। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक लंबित शिकयतों में कोई भी विशेष कारण के बिना शिकायत लंबित नहीं होना चाहिए, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित कर शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने अधिकारी वार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए भूमि के चिन्हांकन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आंगनवाडी केन्द्रों के नवीन भवनों के निर्माण हेतु भूमि को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।