दतिया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सावर सिंह दांगी के नेतृत्व में कलेक्ट्रोरेट पर पहुंचकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण करने के लिए कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर नीरज शर्मा को 6 मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष सावर सिंह दांगी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों की प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आज दिनांक तक विभाग के आला अधिकारियों की उदासीनता के कारण नवीन शिक्षक संवर्ग के मा.शिक्षकों की क्रमोन्नति 02 वर्ष बाद भी लंबित हैं। शीघ्र आदेश जारी किये जाये। मंहगाई भत्ता एवं एरियर संकुल प्राचार्यों एवं संकुल बाबूओं की मनमानी एवं हठधर्मिता के कारण 18 माह से लंबित है जिसका शीघ्र निराकरण कर भुगतान कराया जाये।
शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को 7वंे वेतनमान की तीसरी, चौथी, पांचवी किस्त मई 2024 तक भुगतान होना था। जिले के अधिकतर शिक्षक 8 माह से भुगतान से वंचित है। अंसचीय प्रभाव से एक-एक वेतनवृद्धि होगी गई थी जिसका शीघ्र निराकरण कर वेतनवृद्धि बहाल की जावे। उच्च मा.शिक्षकों के समयमान-वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी किये जाये। नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुये जिला भिण्ड एवं रीवा जिले के कलेक्टर की कार्यवाही अनुसार दतिया जिले में भी इसी प्रकार के आदेश जारी किये जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय संगठन मंत्री विजय श्रीवास्तव, संभागीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष मनोज पाण्डे, बुद्धसिंह दांगी, मनोज दुबे, हेमन्त श्रीवास्तव, सीमा दोहरे, हरीमोहन जाटव, राममोहन गुप्ता, ललित सूर्यन, चन्द्रप्रकाश झॉ, अरविन्द यादव, दयाप्रसाद अहिरवार, धर्मेन्द्र मांझी, सुमन्त सिंह रावत, नीरज जैन, मुकेश दोहरे, मनोज अहिरवार, इन्द्रजीत सिंह, अनुपम पाण्डे, राकेश गुप्ता, नीरज दोहरे, अनूप दिबोलिया, धनवंत सिंह, राघवेन्द्र सिंह कमरिया, अंजना श्रीवास्तव, बृजकिशोर दुबे, वंदना श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र दोहरे, अरविन्द श्रीवास्तव, मुकेश माहौर, प्रभूदयाल राय, प्रदीप लिटौरिया सहित सैकड़ों के संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।