>> 20 मरीजों को वितरित किए गए फ़ूड बास्केट,चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
दतिया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दतिया पर बुधवार को राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम केअंतर्गत सौ दिवसीय निक्षय अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य संचालकटीकाकरण एवं नोडल अधिकारी निक्षय अभियान डॉ सुरेश शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉक्टर हेमंत मंडेलिया एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ विशाल वर्मा की उपस्थिति में टीवी के 20 मरीजों को फूड्स बास्केट वितरित की गई।यह फ़ूड बास्केट नगर के मेडिकल स्टोर्ससंचालको के सहयोग से वितरित की गई।कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टी बी मुक्त दतिया के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, टीवी मुक्त दतिया के लिए चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में स्वास्थ्य विभाग केअधिकारी कर्मचारियों , समाजसेवियों ने हस्ताक्षर किए। सीएमएचओ डॉक्टर हेमंत कुमार मंडेलिया ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में मेडिकल एसोसिएशन की सहयोग से टीवी के 20 मरीजों को फूड पैकेट वितरित किए गए हैं यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी मुक्त दतिया के लिए 100 दिवसीय अभियान निक्षय के अंतर्गत किया गया दतिया जिले में निश्चय अभियान चलाया जा रहा है।इसके पूर्व राज्य संचालक टीकाकरण डॉक्टर संतोष शुक्ला ने दतिया की विजिट कर 100 दिन निक्षय अभियान शिविर में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया एवं कलेक्ट्रेट एवं सीएमएचओ सभागार कक्ष में एक स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली और 100 दिन निक्षय अभियान की सफल बनाने के लिए कार्य करने के बारे में चर्चा की साथ ही डॉक्टर संतोष शुक्ला सर निश्चय मित्र बने और साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हेमंत मंडेलिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को फूड बास्केट वितरित करने का संकल्प लिया,टीबी मुक्त बनाने के लिए उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों कोटीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई डॉ विशाल वर्मा जिला क्षयअधिकारी दतिया ने सभी से इस अभियान में युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा और कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।