* भोजन में जहर मिलाकर बच्चों को खिलाने एवं सिलेंडर में आग लगाकर स्टाफ को फसाने की देता रहा धमकी
निवाड़ी। शासकीय माध्यमिक शाला कैना में लगभग दोपहर 2:00 बजे एक शराबी के द्वारा स्कूल परिसर में आकर हंगामा किया गया। शराबी का हंगामा काफी देर चलता रहा और विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के साथ-साथ भोजन बनाने वाले रसोईया और उपस्थित बच्चे बच्चियों के साथ भी वह अपहृद्रता और गाली गलौज करता रहा । इस घटना की वीडियो बना रही महिला शिक्षिका को जब उसने देख लिया तो वह उसकी तरफ भी शराब के नशे में लतपथ आगे बड़ा जिससे डर कर शिक्षिका के द्वारा फोन अपने पर्स में रख लिया गया और वह डरी सहमी बैठी रही। डायल 100 ना लगने की वजह से स्कूल स्टाफ ने एक साथ आकर पुलिस थाने में आकर राकेश कुमार आरय हेडमास्टर कैना ने अपने स्कूल स्टाफ के साथ आकर इसकी शिकायत की शिकायत करने वालों में राकेश कुमार आर्य हेडमास्टर, हरपाल सिंह, कालीचरण राजपूत (सहायक शिक्षक) बृजेंद्र कुमार सोनी कल्पना दुबे, कल्पना शर्मा ,राधा पटेल, हीरा नायक ,निशुलता कनौजिया (माध्यमिक शिक्षक )आदि नाम रहे।
Please follow and like us: