शिवपुरी। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी शिवपुरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के कॉलेज परिसरों में छात्र कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक मुक्त कॉलेज परिसर अभियान चलाया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को पैंपलेट वितरण किए व जानकारी देकर उनको अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया यह अभियान शहर के साइंस कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, यूआईटी सतनवाड़ा, गर्ल्स कॉलेज आदि में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चलाया, कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद केवल आंदोलन नहीं अपितु रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से समाज जागरण का कार्य कर रही है प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है उसके कम से कम उपयोग या बिल्कुल ही उपयोग न करने की पहल हमनें कॉलेज परिसरों से चालू की है, अभियान से सामान्य विद्यार्थी भी इस मुहिम से जुड़ा है, स्वामी विवेकानंद जयंती तक अलग अलग साप्ताहिक कार्यक्रम की एबीवीपी की योजना है।
Please follow and like us: