
शिवपुरी- पीडि़त मानवता की सेवा करने का लक्ष्य हमेशा लायंस क्लब ने रखा है और लायंस क्लब का ध्येय ही हमेशा से सेवा करते है हम थीम पर रहा है और यही कारण है कि लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने सेवा के नए आयाम स्थापित करते हुए जिला मुख्यालय पर ही मेडीकल बैंक जैसी सुविधा प्रारंभ की है जिससे सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के ध्येय वाक्य को भी पूरा किया जा सकेगा, इसी प्रकार से संस्था अपने सेवा के अन्य कार्यों को भी लगातार बनाए रखे है और आगे भी विभिन्न क्षेत्रो में यह सेवा कार्य जारी रहेगी। उक्त उद्बोधन लायंस क्लब प्रांतपाल एमजेएफ सुनील अरोरा ने जो स्थानीय जिला मुख्यालय पर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा आयोजित मेडीकल बैंक के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रांतपाल का स्वागत लायंस क्लब सेन्ट्रल अध्यक्ष पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने बताया कि लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करते हुए मेडिकल बैंक की स्थापना की है। इस मेडिकल बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को बेड, व्हीलचेयर, नेबुलाइजऱ, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न मेडिकल उपकरण सीमित समय के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मेडिकल बैंक का उद्घाटन लायंस क्लब जिला गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन अशोक ठाकुर, जिला समन्वयक लायन ओ.पी. मंगल और जोन चेयरपर्सन लायन विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मेडिकल बैंक का संचालन लायन सुधांशु भार्गव के होटल वनस्थली के पास स्थित कार्यालय से किया जाएगा। यह परियोजना लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की स्थायी योजना है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना है। इस अवसर पर क्लब के सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने उपस्थितजनों को मेडिकल बैंक में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी दी और बताया कि यह बैंक समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस शुभ अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन पवन सिंघल, कोषाध्यक्ष लायन जितिन गुप्ता सहित लायन संदीप जैन, पंकज जैन, आनंद गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, जे.के. जैन, सत्यपाल जैन, सतीश शर्मा, सौरभ शर्मा, लायन सी.पी. गोयल, कमल गर्ग, अनिल उपाध्याय, जयदीप उपाध्याय आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।