![WhatsApp Image 2025-01-06 at 17.59.07](https://bundelkhandbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-17.59.07-1024x461.jpeg)
दतिया।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता मे न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबध में बैठक संपन्न हुई।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी कार्यालय प्रमुखों केा निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें जिन अधिकारियों को जो गणतंत्र दिवस की तैयारियों को दायित्व सौंपा गया है वह अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाऐं। उन्होंने बैठक में कहा कि जिन विभागों द्वारा झांकिया निकाली जानी है व निर्धारित थीम के आधार पर रोमाचिक हो। उन्होंने कहा कि जो भी थीम करें उसका अनुमोदन पूर्व से करा लिया जाए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम समयवध तरीके से संपन्न किए जाए। कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2025 को की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी सरकारी कार्यालय में शाासन के निर्देशानुसार रात्रि को रोशनी भी की जाएगी। उन्होंने बैठक में पीडब्लूडी, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग आदि विभागों को जिम्मेदारियां सौंपकर अपने-अपने दायित्व जिम्मेदारियों से निभाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता सेनानी, मीसाबंदी आदि को भी सम्मान पूर्वक सम्मानित किया जाए।बैठक कलेक्टर श्री माकिन ने गणतंत्र दिवस के दिन पानी व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग द्वारा कैम्पर इलेक्ट्रोल सहित करेगा।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोज द्विवेदी एवं श्रीमती कविता समाधिया द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के साफ सफाई की व्यवस्था नगरपालिका सीएमओ केा सौपी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा परेड मैदान पर बाल रोग विशेषज्ञ प्राथमिक चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में लगभग 500 कार्डो का वितरण किया जाएगा। परेड रिहर्सल 13 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी एवं फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के लिए चयन समितियों को गठन किया जाएगा।कलेक्टर श्री माकिन ने बताया कि समस्त शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 7.30 बजे एवं कलेक्टर कार्यालय में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।