दतिया। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 की गतिविधियां के संबध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्हें मतदाता सूची की दो प्रति हार्ड एवं साफ्टवेयर सीडी उपलब्ध कराई गई और मतदान केन्द्र व जिला स्तर पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि मतदाता सूची का पूर्ण से परीक्षण एवं अवलोकन कर लें। यदि सूची में कोई विसंगति हो तो शीघ्र ही संबधित अधिकारी के ध्यान में आवश्यक रूप से अवगत कराए।उन्होंने बैठक में कहा कि यदि कोई मतदाता छूट गए हो अथवा आगामी तिमाही में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले हो तो उन मतदाताओं को जुड़वाने हेतु संबधित अधिकारी को अवगत कराए।बैठक में किसी भी सदस्य द्वारा कोई आपत्ति नहीं उठाई गई। बैठक में सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सेना, जितेन्द्र सिंह बुंदेला, अब्दुल हकीम सिददकी, सम्मद खां, शंभू गोस्वामी,सुरेश झां सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Please follow and like us: