> कोतवाली एवं बड़ौनी थाना में कई गंभीर अपराध दर्ज
दतिया । पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में वं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में स्थाई गिरफ्तारी एवं गिरफ्तारी वारंटी की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील वनोरिया एवं पुलिस फोर्स की मदद से रविवार को न्यायालय दतिया के प्रकरण क्रमांक SPL-02/15, अप.क्र. 129/2014 के आरोपी स्थाई वारंटी धर्मेंद्र उर्फ मुलू पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम पहाडी जिला दतिया को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय दतिया पेश किया जाएगा।उक्त कार्यवाही में–थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया,प्र.आर. शिवकुमार राजावत,आर.अमित कुमार, आर.जितेंद्र,आर.परमाल, आर.महेंद्र,आर.दीपक, आर. मोहित, प्र.आर.चालक दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।