महोबा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अर्जुन सिंह द्वारा गठित की गई उ0नि0 गौरव चौबे मय हमराह कां0 हरिओम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 07/25 धारा 69/351(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना कोतवाली नगर महोबा से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार अहिरवार उर्फ जीतू पुत्र विन्द्रावन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम करहराकला थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा को ग्राम करहराकला तिराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
Please follow and like us: