>> जनपद के प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग लगाकर की जा रही है चेकिंग
महोबा । जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में होने वाले प्रमुख स्नानों एवं पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद महोबा में पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में म.प्र. राज्य की सीमा से लगने वाले जनपद के सभी 05 अंतर्राज्यीय सीमा स्थलों क्रमशः थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र के कुम्हडौरा बार्डर, थाना कबरई क्षेत्र अवस्थित पहरा बार्डर, थाना श्रीनगर क्षेत्र अवस्थित कैमाहा बार्डर, थाना महोबकंठ अवस्थित बगरौनी बार्डर, थाना अजनर क्षेत्र अवस्थित बिजौरी बार्डर को सक्रिय किया गया है, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल की ड्यूटियां लगाई गई हैं। सभी अन्तर्राज्यीय सीमा स्थलों पर बुनियादी व्यवस्थाएं जैसे- टेंट, अग्निशमन, रजिस्टर रखरखाव, सीसीटीवी, बैरियर और कुंभ मेला फ्लेक्स साइन की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद से होकर महाकुंभ के लिए जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं। पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता और तत्परता बनाए रखें। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सीमा क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के दौरान संवेदनशील रहें और श्रद्धालुओं के प्रति शालीन व्यवहार करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के मद्देनजर इलाके से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, जिसके दृष्टिगत म.प्र. सीमा बॉर्डर पर अवस्थित जनपद के थानों को एलर्ट कर सीमाक्षेत्र में पड़ने वाले सभी 05 अन्तर्राज्यीय बार्डर को एक्टिव कर विशेष चौकसी बरती जा रही है साथ ही अपराध को रोकने के लिए पुलिस टीमों द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं निगरानी की जा रही है ताकि भीड़ का लाभ लेकर कोई अपराधी सीमा क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। अपील – महोबा पुलिस का आप सभी सम्बन्धित से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना के बहकावे में न आएं, कुम्भ मेला अथवा जनपद की सीमा या अन्य किसी आपराधिक गतिविधियों से सम्बन्धित कोई जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल हमें सूचित करें, त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
Please follow and like us: