दतिया। रविवार को भारत विकास परिषद् शाखा दतिया द्वारा हर वर्ष की भांति वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया गया, जिसमें गर्म कपड़े एवं बच्चों को ऊनी केप सहित अन्य कपड़े एवं गजक,बिस्किट, लड्डू वितरित किए गए एवं एनीमिया से बचाव हेतु 100 महिलाओं एवं बच्चियों को गुड़,चना वितरित किए। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ रूपेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीव नाहर, कार्यक्रम संयोजक लालचन्द आडवाणी, प्रांतीय पदाधिकारी उमेश विजपुरिया एवं चंद्रप्रकाश अग्रवाल जितेंद्र श्रीवास्तव, सुमित शर्मा,चक्रेश जैन, सोम दुबे, भगवत दाँगी, देवेंद्र बादल, आशीष सेठ, रमेशचन्द इटोरिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Please follow and like us: