दतिया। इंदरगढ़ थाने में पदस्थ एसआई महेश श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार देर शाम को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर उनका सम्मान भी किया गया। थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने कहा कि महेश श्रीवास्तव सहनशील स्वभाव के हैं।थाना में उन्होंने अपना सेवा दी है।उनकी कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय रही।बता दें पिछले दो वर्षों से महेश श्रीवास्तव उक्त थाना में कार्यरत थे।उन्होंने अपने कार्यकाल में आम लोगों की सेवा निष्ठापूर्वक की।इस मौके पर एसआई अवतार सिंह यादव, एसआई बेद सिंह, एसआई अवनीश शर्मा, एसआई हिम्मत सिंह,एएसआई मनीष अतरौलिया,प्रधान आरक्षक संतोष सिंह कुशवाह, अरविंद कुमार आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
Please follow and like us: