> क्रिकेट खेल के माध्यम से अपने दतिया का नाम रोशन करें – डॉ नरोत्तम मिश्रा
दतिया। रविवार को मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे जहां पर उन्होंने माई कृपा निवास पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्राम कुरथरा में आयोजित सिद्धेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए खिलाड़ियों से परिचय कर पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।
इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्राम छता पहुंचे जहां पर ग्राम वासियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजको के द्वारा पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का साल श्रीफल सोफा तलवार और बड़ी पुष्पमाला पहनकर सम्मान किया पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने क्रिकेट मैदान में पहुंचकर क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेली और खिलाड़ियों से कहा प्रेम भाव से क्रिकेट खेले ग्राउंड पर अपने-अपने हुनर दिखाएं और खेलो के माध्यम से अपने ग्राम का और दतिया का मध्य प्रदेश में नाम रोशन करें और अपनी टीम को इस क्रिकेट टूर्नामेंट की विजय टीम बनाएं इसके पश्चात पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भैरव जी मंदिर रिंग रोड के पास पैथोलॉजी लेव का फीता काटकर शुभारंभ किया।वहीं रविवार को दतिया पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, माई कृपा भवन पर पहुंचकर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से की मुलाक़ात। तत्पश्चात श्री पीताम्बरा पीठ पहुंचकर की पूजा अर्चना।वन खंडेश्वर महादेव का भी किया जलाभिषेक। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।