महोबा । सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए वकीलों ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया, जिससे आधे घंटे तक तहसील के मुख्य गेट में ताला होने से अफरातफरी का माहौल बन गया। यह घटना तहसील दिवस के दौरान हुई, जब तहसील प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हुआ। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील में तैनात अधिकारी और कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं करते हैं। किसानों और अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने आरोप लगाया कि तहसील में तैनात प्राइवेट कर्मचारी और अधिकारी दूरदराज के इलाकों से आने वाले किसानों और ग्रामीणों का बड़े पैमाने पर शोषण कर रहे हैं। विशेषकर रजिस्ट्री दफ्तर में पंजीकरण के बाद प्लाटों के बैनामा को तहसीलदार न्यायालय में दाखिल करने की प्रक्रिया में भारी देरी हो रही है। तहसील प्रशासन द्वारा शासन के नियमों का हवाला देकर बैनामे की पत्रावलियों को दाखिल नहीं किया जा रहा है, जिससे वकीलों और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा भ्रष्टचार पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो वकील एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वकीलों की मांग है कि तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचार को रोका जाए और किसानों व अधिवक्ताओं को शीघ्र राहत दी जाए।
Please follow and like us: