शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर/खजुराहो । वांछित अपराधियों, वारंटी की गिरफ्तारी, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही एवं जिला बदर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक हेतु सभी अधिकारियों को किया निर्देशित । दिनांक 05.01.2025 को पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा खजुराहो में आयोजित बैठक में अपराधों की समीक्षा की गई। मीटिंग में जिले के समस्त थाने के अपराध, मर्ग, शिकायत समाधान, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को लंबित शिकायतों , लंबित गंभीर व महिला संबंधी अपराधों के शीघ्रता से निकाल हेतु निर्देशित किया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करें। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी, गुंडा बदमाशों, आदतन अपराधियों की निरंतर निगरानी, क्षेत्र में शांति भंग या माहौल खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ साथ आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण एवं जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया। अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ संबंधी आरोपियों के साथ-साथ विक्रय करने वाले एवं अन्य स्रोत संबंधी के विरुद्ध भी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। शस्त्र लाइसेंसधारी जो स्वयं या अन्य शस्त्र का अनावश्यक प्रदर्शन/ दुरुपयोग करें, शस्त्र लाइसेंस निलंबन/निरस्त की कार्यवाही की जाए। सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग, जिले के सभी होटल, ढाबा, बस स्टैंड,चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। अनावश्यक घूम रहे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग, अराजक तत्व एवं संदिग्ध के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। अपराध समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Please follow and like us: