शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर / बड़ामलहरा । मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। होटल एवं ढाबों की बारीकी से निगरानी की जा रही है। शांति, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील है। विगत रात्रि थाना बड़ा मलहरा पुलिस को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब संग्रह संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम बड़ा मलहरा कस्बा कचरा घर के पास पहुंची। एक व्यक्ति पुलिया के पास बैठा था, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, संदेह के आधार पर व्यक्ति को रोक कर स्थान का निरीक्षण किया गया। उक्त स्थान पर 8 अवैध शराब की पेटियां रखी थी। अवैध शराब मात्रा करीब 72 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमत करीब 28000 रुपए जप्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त दिग्गी उर्फ दिग्विजय सिंह राठौर पिता उदयभान सिंह राठौर ग्राम मौली थाना बड़ा मलहरा के विरुद्ध थाना बड़ा मलहरा में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक केरल प्रसाद, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, सोनू यादव, अरुण शर्मा, गोविंद शिवराज एवं संजीव की भूमिका रही।
Please follow and like us: