> कलेक्टर के निर्देशन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अभी तक लगाए गए सबसे ज्यादा शिविर
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत छतरपुर जिले में भी शिविर के माध्यम से पात्र आमजन को शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में छतरपुर जिले में अभी तक 800 से ज्यादा शिविर आयोजित किए गए है। जो प्रदेश भर में सबसे ज्यादा है। साथ ही अभियान के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। इसी क्रम में जिले के दूरस्थ क्षेत्र बक्सवाहा, पलकौंहा, पिपट, अमरोनिया में दिन और रात्रि में भी बुजुर्ग जनो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।